Border 2 Teaser Released: ‘आवाज लाहौर तक जानी चाहिए…’ सनी देओल की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान, टीजर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे

Border 2 Teaser Released: ‘आवाज लाहौर तक जानी चाहिए…’ सनी देओल की दहाड़ से कांपा पाकिस्तान, टीजर देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे

27 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ! भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) अब हकीकत बन चुका है। विजय दिवस (16 दिसंबर) के खास मौके पर मेकर्स ने फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी कर दिया है। टीजर में सनी देओल (Sunny Deol) की वही पुरानी दहाड़ और देशभक्ति का जज्बा देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है।

टीजर में क्या है खास? (Border 2 Teaser Highlights)

1 मिनट 45 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत एक दमदार वॉइसओवर और युद्ध के मैदान के दृश्यों से होती है। धूल और धुएं के बीच सनी देओल की एंट्री फैंस को पुरानी ‘बॉर्डर’ की याद दिला देती है।

  • सनी देओल का डायलॉग: टीजर का सबसे चर्चित हिस्सा सनी पाजी का डायलॉग है- “इस बार आवाज लाहौर तक नहीं, पूरी दुनिया तक जानी चाहिए…”। यह लाइन सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।
  • नई फौज तैयार: टीजर में सनी देओल के साथ नई पीढ़ी के स्टार्स वरुण धवन (Varun Dhawan)दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) भी वर्दी में नजर आ रहे हैं। दिलजीत दोसांझ का इंटेंस लुक और वरुण धवन का एक्शन अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
  • बैकग्राउंड स्कोर: ‘संदेशे आते हैं…’ की हल्की धुन और रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म के इमोशन को बयां कर रहा है।

भावुक हुए सनी देओल (Sunny Deol Gets Emotional)

टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला। सनी देओल अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र को याद कर स्टेज पर रो पड़े। उन्होंने कहा, “पापा हमेशा चाहते थे कि मैं एक बार फिर फौजी की वर्दी में आऊं। आज वो होते तो बहुत खुश होते।” वरुण धवन ने इस मौके पर सनी देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

कब रिलीज होगी फिल्म? (Border 2 Release Date)

फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने टीजर के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक और अनसुनी शौर्य गाथा पर आधारित है

Mita

Mita

I am senior editor of this News Portal. Me and my team verify all news with trusted sources and publish here.

Comments ( 0)

Leave a Comment

No comments yet. Be the first to comment!

Made with Love by

Latest news and updates from around the world