Indore Water Crisis: इंदौर में ‘मौत’ बांट रहा नल का पानी! अब तक 15 की गई जान, ICU हुए फुल, 300+ नए मरीज

Indore Water Crisis: इंदौर में ‘मौत’ बांट रहा नल का पानी! अब तक 15 की गई जान, ICU हुए फुल, 300+ नए मरीज

Indore Water Crisis: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) इस समय एक भयानक स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है। सफाई में नंबर-1 रहने वाले इस शहर के नलों से इन दिनों पानी नहीं, बल्कि ‘जहर’ टपक रहा है। शहर के कई इलाकों में दूषित पानी (Contaminated Water) पीने से स्थिति बेकाबू हो गई है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार, जहरीला पानी पीने से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटों में उल्टी-दस्त के 338 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं बची है।

ICU में जिंदगी और मौत की जंग

हालात इतने बदतर हो गए हैं कि अस्पतालों के आईसीयू वार्ड फुल हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, 32 मरीज अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा शामिल हैं।

एमवाय अस्पताल (MY Hospital) और जिला अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस की कतारें लगी हैं। डॉक्टर्स की टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन के हाथ-पांव फुला दिए हैं।

Mita

Mita

I am senior editor of this News Portal. Me and my team verify all news with trusted sources and publish here.

Comments ( 0)

Leave a Comment

No comments yet. Be the first to comment!

Made with Love by

Latest news and updates from around the world