PM Kisan 22nd Installment Date : किसानों के लिए बड़ी खबर! जानें कब आएगी 22वीं किस्त और ₹2000 पाने के लिए क्या है जरूरी

PM Kisan 22nd Installment Date : किसानों के लिए बड़ी खबर! जानें कब आएगी 22वीं किस्त और ₹2000 पाने के लिए क्या है जरूरी

PM Kisan 22nd Installment Date: देशभर के करोड़ों किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है। हाल ही में 19 नवंबर 2025 को सरकार ने 21वीं किस्त जारी कर किसानों को बड़ा तोहफा दिया था। इसके बाद से ही लाभार्थी किसान अब अपनी अगली यानी 22वीं किस्त (22nd Installment) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अगली किस्त कब तक आपके खाते में आ सकती है और इसके लिए आपको पहले से क्या तैयारियां रखनी होंगी।

कब आएगी पीएम किसान की 22वीं किस्त? (PM Kisan 22nd Installment Date)

पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार, सरकार हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में ₹2,000 की राशि ट्रांसफर करती है। साल में यह राशि तीन किस्तों में (अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर, और दिसंबर-मार्च) दी जाती है।

चूंकि 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी की गई थी, इसलिए 4 महीने के चक्र के अनुसार, 22वीं किस्त फरवरी 2026 या मार्च 2026 में जारी होने की पूरी संभावना है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख (Official Date) घोषित नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले पैटर्न को देखते हुए फरवरी 2026 सबसे संभावित समय माना जा रहा है।

Mita

Mita

I am senior editor of this News Portal. Me and my team verify all news with trusted sources and publish here.

Comments ( 0)

Leave a Comment

No comments yet. Be the first to comment!

Made with Love by

Latest news and updates from around the world