Apple iOS 26.2 Update: iPhone यूजर्स का इंतजार खत्म! मिला अब तक का सबसे बड़ा कस्टमाइजेशन अपडेट, जानें क्या है खास

Apple iOS 26.2 Update: iPhone यूजर्स का इंतजार खत्म! मिला अब तक का सबसे बड़ा कस्टमाइजेशन अपडेट, जानें क्या है खास

Apple iOS 26.2 Update: एप्पल (Apple) ने अपने iPhone यूजर्स के लिए साल 2025 का एक और बड़ा अपडेट iOS 26.2 आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। यह अपडेट सितंबर में आए iOS 26 के बाद दूसरा बड़ा रिलीज है, जो यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के साथ-साथ कई नए और रोमांचक फीचर्स लेकर आया है। खासकर ‘लिक्विड ग्लास’ (Liquid Glass) डिजाइन को लेकर जो विवाद था, कंपनी ने उसे इस अपडेट में सुलझा दिया है।

iOS 26.2 के टॉप 5 शानदार फीचर्स (Top Features of iOS 26.2)

इस नए अपडेट में यूजर्स को विजुअल और सिक्योरिटी दोनों मोर्चे पर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे:

1. लिक्विड ग्लास कस्टमाइजेशन (Liquid Glass Control): iOS 26 के साथ आए ‘लिक्विड ग्लास’ लॉक स्क्रीन डिजाइन को लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया थी। iOS 26.2 में एप्पल ने एक नया ओपेसिटी स्लाइडर (Opacity Slider) जोड़ा है। अब आप लॉक स्क्रीन पर घड़ी और विजेट्स की पारदर्शिता (transparency) को अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं, जिससे टेक्स्ट पढ़ना आसान हो जाएगा।

2. बिना इंटरनेट देखें गानों के बोल (Offline Lyrics): म्यूजिक लवर्स के लिए यह सबसे बड़ा तोहफा है। Apple Music में अब ऑफलाइन लिरिक्स का सपोर्ट आ गया है। यानी अगर आपने गाने डाउनलोड कर रखे हैं, तो बिना इंटरनेट या खराब नेटवर्क में भी आप गानों के लिरिक्स देख पाएंगे।

Mita

Mita

I am senior editor of this News Portal. Me and my team verify all news with trusted sources and publish here.

Comments ( 0)

Leave a Comment

No comments yet. Be the first to comment!

Made with Love by

Latest news and updates from around the world