भारतीय रेलवे (Indian Railways) से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। अक्सर कोहरे, बारिश या तकनीकी कारणों से ट्रेनें लेट हो जाती हैं। ऐसे में स्टेशन पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करना काफी थका देने वाला होता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। डिजिटल दौर में आप घर बैठे अपने मोबाइल पर यह जान सकते हैं कि आपकी ट्रेन कहां पहुंची है (Live Train Status) और स्टेशन पर कितनी देर में आएगी।
यहाँ हम आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करने के 3 सबसे आसान तरीके बता रहे हैं।
1. NTES ऐप (National Train Enquiry System)
यह भारतीय रेलवे का आधिकारिक ऐप है, जो सबसे सटीक जानकारी देता है।
- सबसे पहले Google Play Store से NTES App डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और ‘Spot Your Train’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपनी ट्रेन का नंबर या नाम डालें।
- अब आपको ट्रेन की मौजूदा स्थिति, देरी और अगले स्टेशन की जानकारी मिल जाएगी।
2. WhatsApp के जरिए
अब आप सिर्फ एक मैसेज भेजकर भी ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं। कई ट्रैवल कंपनियां यह सुविधा देती हैं।
Comments ( 0)
Leave a Comment
No comments yet. Be the first to comment!