MS Dhoni : आने वाले कुछ ही समय में भारतीय टीम (Team India) वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली है। लेकिन इससे पहले टीम का चयनकर्ताओं के सामने कई सारी परेशानियां खड़ी है, जिनका जवाब उन्हें ढूंढना है। भारतीय टीम में नंबर चार पर खेलने वाले खिलाड़ी की समस्या पिछले काफी सालों से हैं और उसी प्रकार विश्व कप (World Cup) के दौरान कौन सा खिलाड़ी मुख्य विकेटकीपर की जगह खेलेगा इस बात को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पिछले काफी समय से भारतीय टीम में कोई मुख्य विकेटकीपर नजर नहीं आ रहा है तो लोगों को ऐसी स्थिति में भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है। ऐसे में फैंस वापस धोनी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मांग कर रहे हैं।
साल 2019 में आखिरी बार खेले
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी बार साल 2019 में भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे विश्व कप खेला था। इसके बाद अगले साल 15 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से वनडे विश्व कप के दौरान दो अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी केवल इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हुए देखा गया है और अब उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना नामुमकिन है।
Comments ( 0)
Leave a Comment
No comments yet. Be the first to comment!