Virat Kohli Total Centuries: विराट का 53वां वनडे शतक! कुल शतकों का आंकड़ा पहुंचा 84, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli Total Centuries: विराट का 53वां वनडे शतक! कुल शतकों का आंकड़ा पहुंचा 84, देखें पूरी लिस्ट

Virat Kohli Total Centuries: टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2025 के अंत में क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। इस पारी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके कुल शतकों की संख्या अब 84 हो गई है।

लगातार दूसरा शतक कोहली का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। अभी तीन दिन पहले ही रांची में उन्होंने अपना 52वां वनडे शतक लगाया था और अब रायपुर में 53वां शतक जड़कर उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्हें ‘किंग कोहली’ क्यों कहा जाता है। 93 गेंदों में 102 रनों की उनकी यह पारी भारतीय टीम की जीत की नींव बनी।

विराट कोहली के शतकों का पूरा गणित (Virat Kohli Total Centuries)

  • वनडे शतक (ODI Centuries): 53 (विश्व रिकॉर्ड)
  • टेस्ट शतक (Test Centuries): 30
  • टी20 शतक (T20I Centuries): 1
  • कुल अंतरराष्ट्रीय शतक: 84

कोहली अब सचिन तेंदुलकर के ‘100 शतकों’ के महा-रिकॉर्ड से सिर्फ 16 कदम दूर हैं। जिस रफ्तार से वह 2025 में बल्लेबाजी कर रहे हैं, फैंस को उम्मीद है कि यह फासला भी जल्द मिट जाएगा। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह पहले ही दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके हैं।

Mita

Mita

I am senior editor of this News Portal. Me and my team verify all news with trusted sources and publish here.

Comments ( 0)

Leave a Comment

No comments yet. Be the first to comment!

Made with Love by

Latest news and updates from around the world