मुंबई: हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार (8 दिसंबर 2025) की सुबह मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) पर यात्रियों के लिए काफी परेशानी भरी रही। अगर आप भी आज इंडिगो (IndiGo) से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। मुंबई एयरपोर्ट पर आज सुबह इंडिगो की 5 फ्लाइट्स रद्द (Cancelled) कर दी गई हैं, जिससे सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए हैं और अफरा-तफरी का माहौल है।
अचानक हुए इस कैंसिलेशन से यात्रियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। कई लोग अपनी जरूरी मीटिंग्स या फैमिली फंक्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर फ्लाइट कैंसिल होने से उनके सारे प्लान धरे के धरे रह गए।
क्यों रद्द हुईं उड़ानें?
हालांकि इंडिगो की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों और एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, इसके पीछे ‘परिचालन संबंधी कारण’ (Operational Reasons) और देश के कुछ हिस्सों (खासकर उत्तर भारत) में बढ़ रहे कोहरे का असर बताया जा रहा है। कनेक्टिंग फ्लाइट्स के लेट होने की वजह से मुंबई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है।
यात्रियों का हाल-बेहाल
सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक यात्री ने लिखा, “मैं सुबह 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचा और मुझे बताया गया कि मेरी फ्लाइट कैंसिल है। एयरलाइन ने पहले कोई मैसेज भी नहीं किया।” एयरलाइन स्टाफ फिलहाल यात्रियों को दूसरी फ्लाइट्स में एडजस्ट करने या रिफंड देने की कोशिश कर रहा है।
Comments ( 0)
Leave a Comment
No comments yet. Be the first to comment!